NCRB Report 2022: प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजर्गों के साथ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि, यहां उत्तर प्रदेश से ज्यादा बुजुर्गों के साथ अपराध होते हैं. हालांकि, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से ज्यादा बुजुर्ग छत्तीसगढ़ में सुरक्षित हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की 2020 से 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 3 वर्षों में औसतन 1524 बुजुर्गों के साथ हर साल अपराध होते हैं.

बता दें कि, अपराध की ये श्रेणी अलग-अलग कैटेगिरी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में वर्ष 2020 में 1533, वर्ष 2021 में 1408 और वर्ष 2022 में 1632 बुजुर्गों के साथ विभिन्न प्रकार के अपराध घटित हुए, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, ये आंकड़े पड़ोसी राज्यों के तुलना में कही से कम और कही से ज्यादा हैं.

पड़ोसी राज्यों में बुजुर्गों के साथ हो रहे अपराध की संख्या

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां वर्ष 2020 से 2023 में क्रमश:  4602, 5273 और 6187 अपराध हुए. लेकिन आप उत्तर प्रदेश के आंकड़ें देखकर आपको सुकून मिलेगा कि, यहां बुजुर्ग सुरक्षित हैं. यूपी में वर्ष 2020 से 2023 में क्रमश: 353, 423 और 410 अपराध हुए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओड़िशा में भी पिछले तीन वर्षों में क्रमश: 326, 210 और 551 अपराध हुए.

हालांकि, उक्त सभी राज्यों में से झारखंड बुजुर्गों के लिए और सुरक्षित है. यहां पिछले तीन वर्षों में कुल 96 अपराध दर्ज किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में पिछले तीन वर्षों में कुल 16 हजार 158 अपराध दर्ज किए गए. आंध्र प्रदेश में भी क्रमश: 1860,1818 और 2114 अपराध दर्ज किए गए. इसके अलावा तेलंगाना में 1575, 1952 और 2181 अपराध दर्ज किए गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें