पटना। पाटलिपुत्र सीट के एनडीए उम्मीदवार राम कृपाल यादव पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर भी फायरिंग की. हमले में रामकृपाल यादव बाल-बाल बचे है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव की है.
वहीं उनके एक समर्थक को चोट लगने की बात भी बताई जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार तिनेरी से लौट रहे सांसद रामकृपाल यादव जैसे ही पटना-गया-डोभी एनएच-22 पर स्थित थाना के तिनेरी मठ के पास सड़क पर पहुंचे, कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर तिनेरी के मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 178 पर तिनेरी के मतदाताओं और विधायक व उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई. सूचना मिलने पर सांसद रामकृपाल यादव घटना की जानकारी लेने शनिवार की देर शाम तिनेरी पहुंचे. ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद जैसे ही वे एनएच-22 पर तिनेरी मठ के पास सड़क पर पहुंचे, सड़क के उत्तरी छोर से चार बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी.

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस घटना में तिनेरी मठ के कुछ उपद्रवी शामिल हैं और वे उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. सांसद की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि राम कृपाल यादव मीसा भारती के खिलाफ चुनावी मैदान में है.