प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए के सांसदों को अपने आवास पर डिनर के लिए बुलाया. खास बात ये है कि सांसदों के लिए ये आयोजन बिहार में गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद रखा गया. डिनर को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, आज शाम 7-लोक कल्याण मार्ग पर NDA सांसदों को डिनर पर होस्ट करके बहुत अच्छा लगा. NDA परिवार सुशासन, देश के विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है.

हम साथ मिलकर आने वाले समय में देश की विकास यात्रा को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे. बता दें कि, सभी सांसद 20-25 के ग्रुप में अलग अलग बसों से उनके आवास पहुंचे थे. करीब दो घंटे चले इस डिनर में कई तरह की डिशेस परोसी गईं. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा अब बंगाल जीत के बाद डिनर होगा.
हरेक टेबल पर अलग राज्यों के सांसदों को बैठाया गया
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सांसदों के डिनर के दौरान सभी टेबल पर गए. सभी सांसदों का हाल-चाल जाना और उन्हें आग्रह सहित भोजन करवाया. हरेक टेबल पर अलग राज्यों के सांसदों को बैठाया गया था, जिससे सांसदों का एक-दूसरे के साथ परिचय बढ़ सके. एक-दूसरे के साथ बातचीत करके एक-दूसरे के बारे में अधिक जान सकें.
डिनर में इंडिया की विविधता दिखाने पर जोर
डिनर में इंडिया की विविधता दिखाने पर खास जोर था. हर राज्य से एक-एक पारंपरिक व्यंजन मेन्यू में शामिल किया गया. कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी सहित देशभर के अलग-अलग राज्यों के व्यंजन परोसे गए. कार्यक्रम का माहौल अनौपचारिक रहा.
भाजपा बोली- ऐसी व्यवस्था की जिससे जाम ना लगे
वहीं भाजपा ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई थी कि लोक कल्याण मार्ग पर जाम न लगे. राज्यवार ग्रुपिंग से समन्वय आसान हुआ. सांसदों को राज्यवार ग्रुप में बांटा गया था. संबंधित राज्यों के मंत्रियों ने उनके संसद भवन से आवास तक आने और सीटिंग के लिए प्रबंधन किया. सभी टेबल्स पर केंद्र के मंत्री मौजूद रहे. यह डिनर एनडीए सांसदों के बीच एकजुटता दिखाने और संसदीय सत्र से पहले चर्चा के किया गया था.
पीएम ने सभी सांसदों से बात की
पीएम नरेंद्र मोदी डिनर के दौरान सांसदों से बात भी की. डिनर में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, नितिन गडकरी आदि भी अलग अलग टेबलों पर रहे. यह डिनर पिछले सत्र में होना था लेकिन पंजाब हिमाचल बाढ़ के कारण स्थगित किया गया था. बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद हो रहे इस डिनर में आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. डिनर पर पीएम संसद सत्र के एजेंडे पर भी बात की. उन्होंने एनडीए की सामूहिक राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी पीएम ने सांसदों से बात की.
अनुराग ठाकुर बोले- हम पीएम का शुक्रिया अदा करते हैं
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री ने हमें बुलाया है. उन्होंने कहा- हम, एनडीए सांसद पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हम सभी को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया है. हमें उनसे मिलने का मौका मिलेगा.
अगला भोज बंगाल में जीत के बाद होगा
उन्होंने कहा कि डिनर अगर प्रधानमंत्री के घर पर हो तो इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री मोदी की खासियत ये है कि वो लोगों को केवल मिलते नहीं हैं बल्कि उनसे प्रतिक्रिया भी लेते हैं. सबसे बड़ी बात बिहार की बंपर ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाया है. बिहार के बाद अगला भोज बंगाल में जीत के बाद फिर होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



