NDA Parliamentary Party Meeting: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद आज एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है। दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार सुबह 10 बजे से NDA सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक से पहले NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को हार पहनाया। इस दौरान हर-हर महादेव के नारे लगे। एनडीए की महिला सांसद अग्रिम पंक्ति में बैठीं हैं।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रस्ताव पास किया गया है। पहलगाम टेरर अटैक में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान को बेनक़ाब करने के लिए भेजे गये डेलीगेशन पर प्रस्ताव भी आया। इस दौरान नए सदस्यों का परिचय कराया गया, जिसमें उज्ज्वल निकम, सी सदानंद मास्टर  और हर्षवर्धन श्रृंगला आदि शामिल है।

NDA संसदीय दल की बैठक, 21 अगस्त से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान NDA की पहली बैठक है। इसमें भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए हैं। सभी NDA सांसदों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों की यह बैठक काफी समय के बाद हो रही है और संसद के चालू सत्र में चल रहे गतिरोध के बीच पहली बैठक है। पीएम मोदी के अपने संबोधन में तिरंगा यात्रा और विपक्ष के खिलाफ रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं।

एनडीए की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो रही है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपने उम्मीदवार की घोषणा 21 अगस्त तक करनी होगी, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है और संसद का मानसून सत्र भी इसी दिन समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हैं, और इसकी वर्तमान संख्या 782 है। यदि विपक्ष अपना उम्मीदवार घोषित करता है, तो 9 सितंबर को चुनाव होना तय है।

खबर अपडेट हो रही है…

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m