जापान। भारत ने चीन को हराकर महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया है, साथ ही यह टीम अब वर्ल्ड कप 2018 के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है.

यह मैच जापान के काकामिगहारा कावासाकी स्टेडियम में रविवार को खेला गया,जहां भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चीन को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस खिताबी मुकाबले का फैसला शूटआउट से हुआ. इससे पहले मैच का निर्धारित समय खत्म होने पर दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं.

भारतीय महिला हॉकी टीम का यह दूसरा एशिया कप खिताब है. इससे पहले भारत ने 2004 में इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया था. जब उसने जापान को 1-0 से मात दी थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2009 में इस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में चीन से मिली हार का भी बदला लिया है.