हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कोरोना कर्फ्यू में वाहन चेकिंग के दौरान कनाड़िया पुलिस को एक कार से तकरीबन 23 लाख रुपये मिले। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है।
कनाड़िया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। कार को चेक करने पर उसके अंदर एक कार्टून में 22 लाख 80 हजार रुपये भरे मिले। कार में तीन युवक सवार थे जो कि इंदौर से होशंगाबाद जा रहे थे।
पुलिस की पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद पैसे होशंगाबाद के किसी कॉलोनाइज़र के हैं। मामले में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।