रायपुर। नया रायपुर स्थित एनआरडीए में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भारत सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गये जीएसटी से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही इससे जुड़े संदेह और सवालों का भी समाधान किया गया.
कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट विकास गोलछा एवं सीए जेके गुप्ता ने जीएसटी से जुड़े सवालों का जवाब दिया. कार्यशाला में विभिन्न कार्यक्षेत्रों से संबंध रखने वाले एनआरडीए के अधिकारी, कर्मचारी एवं सलाहकार मौजूद थे. एनआरडीए के महाप्रबंधक (वित्त) एके झा ने बताया कि जीएसटी के आने के बाद से ही इसे लेकर जनसामान्य के मन में कई भ्रांतियाँ हैं जिन्हें दूर करना बहुत जरूरी है. एक आम आदमी से लेकर विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों से ताल्लुक रखने वाले लोगों तक- सभी के मन में जीएसटी को लेकर काफी दुविधा है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यशाला आयोजित करते हुए हमारा यही प्रयास था कि केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी जीएसटी जैसी सुधारवादी टैक्स प्रणाली के बारे में सही और सटीक जानकारी लोगों तक पहुँचाई जा सके. साथ ही विकास कार्यों में किसी प्रकार की अड़चन से बचा जा सके.
कार्यशाला के दौरान मौजूद लोगों ने जीएसटी आने के बाद उनके सामने आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के बारे में विशेषज्ञों से सवाल किये. विषय विशेषज्ञों ने बताया कि जीएसटी से घबराने की बजाए इसे समझने की जरूरत है. किसी भी नये कानून के क्रियानवयन में समय लगता है. ऐसे में आवश्यकता है कि सरकार के प्रयासों को सकारात्मक दृष्टि से देखा जाये और व्यवहारिक समस्याएँ आने पर विशेषज्ञों से विचार- विमर्श कर उचित सलाह ली जाए.