रायपुर। आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. आज उनकी मौजूदगी में नीति आयोग और राज्य सरकार के बीच अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार के अलावा सलाहकार वीके सारस्वत, सदस्य अनिल कुमार सहित राज्य सरकार के सभी विभागाध्यक्ष शामिल रहे. बैठक में विभागों के एसीएस, पीएस और सचिव मौजूद रहे.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पेमेंट का क्राइटेरिया बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग इस बात की जांच करेगा कि आखिर दो निजी कंपनियां ऐसा क्यों कर रही हैं.

10 पायलट प्रोजेक्ट्स लाने जा रहा है नीति आयोग

राजीव कुमार ने ये भी कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करना बेहद कठिन लक्ष्य है, इसके लिए नीति आयोग 10 पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि मॉड्यूल माइनिंग लीजिंग एक्ट पास कर सकें, तो बेहतर होगा, क्योंकि इससे लैंड एग्रीगेशन करना सरल हो जाएगा.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि क्या विकास योजनाओं के लिए अलग से नियम बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की गति तेज हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि ट्राइबल एरिया में बिलो पोवर्टी लाइन जो लोग हैं, उनके लिए काम करने की जरूरत है.

छग में 52 फीसदी आबादी गरीब- नीति आयोग

राजीव कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 52 फीसदी लोग बिलो पोवर्टी लाइन हैं, जिनके लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कुपोषण के खिलाफ भी ज्यादा काम करने की जरूरत बताई.

शिक्षा-स्वास्थ्य में काम करने की जरूरत

राजीव कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम हुआ है, लेकिन अभी बहुत काम करने की जरूरत है.

गौरतलब है कि बैठक में राज्य सरकार और नीति आयोग के बीच तालमेल, योजनाओं की समीक्षा, केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित आगामी दिनों में आवश्कताओं पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई.

आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि नीति आयोग और राज्य सरकार के बीच तालमेल बिठाकर काम करने से बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे.