सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नीलम चंद सांकला को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। नीलम चंद सांकला उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल है।
ये नियुक्ति मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 (1994 का 10) की धारा 22 की उपधारा (1) में निहित शक्ति के आधार पर की गई है। वे 2018 से हाई कोर्ट बिलासपुर में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।