आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। वह बीच चौराहे पर पुलिसकर्मी से भिड़ गया। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर स्टंटबाजी करने से पुलिस जवान ने रोका तो युवक गाली गलौज पर उतर गया। विवाद के दौरान हाथापाई भी की। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित शोरूम चौराहे का है। रविवार रात करीब 7.30 बजे चौराहे पर एक युवक पहुंचा और बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी कर थाली घुमाने लगा। चौराहे पर तैनात पुलिस जवान ने जब उसे रोका तो वह गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं देखते ही देखते हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें: रेत माफिया बेखौफ: जेसीबी छुड़ाने गई वन टीम पर किया हमला, रेंजर ने किए हवाई फायर
वहीं सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को थाने ले जाया गया। जहां उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह युवक आए दिन शहर में स्टंटबाजी करता है और रोकने पर विवाद खड़ा कर देता है। रविवार को उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से हाथापाई की। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें: युवक का पीछा करते UP पहुंची मऊगंज पुलिस, हादसे में कार सवार की मौत, घटना के बाद मौके से फरार हुए पुलिसकर्मी, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें