आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच नगर पालिका परिषद के बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ। सत्र के दौरान कांग्रेस पार्षद आपस में ही उलझ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस-बीजेपी विधायक ने बीच बचाव करते हुए दोनों को छुड़ाया।

सोमवार को शहर के पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 स्थित सभा कक्ष में बजट सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान सत्र में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षद आपस में ही उलझ गए। दरअसल, इंदिरा नगर क्षेत्र की कांग्रेस पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने अपने वार्ड में एक सड़क स्वीकृत करने से उत्साहित होकर नगर पालिका अध्यक्ष का चलते बजट सत्र में स्वागत करना चाहा।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, CM डॉ मोहन ने जताया आभार, नेता प्रतिपक्ष ने भी दिया धन्यवाद, मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

इस पर नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने आपत्ति जताते हुए उन्हें विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करने और व्यक्तिगत रूप से बजट सत्र के बाद स्वागत करने को कहा। इस बीच विवाद बढ़ गया और कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान और नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति के बीच तू तू मैं मैं होने लगी। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने दोनों को छुड़ाकर अलग किया।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: मप्र नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की कही बात

इस दौरान काफी देर तक नगर पालिका की बैठक में हंगामा चलता रहा। इस बीच सत्तारूढ़ भाजपा के द्वारा सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर बजट पारित कर दिया गया। वहीं बैठक में कांग्रेस पार्षदों के आपस में हाथापाई होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H