आकाश श्रीवास्तव, नीमच। रक्षाबंधन की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। नीमच-सिंगोली मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। यह पूरी घटना डीकेन चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन की सुबह रूपलाल बंजारा अपने बेटे उदयलाल बंजारा को बहन ममता बंजारा के घर लेने गया था। शाम करीब 4 बजे वह अपने बेटे, बहन और भांजे-भांजी को एक ही बाइक पर लेकर अपने घर सुठोली गांव लौट रहा था। तभी डीकेन नगर के समीप नीमच सिंगोली मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: मातम में बदली राखी की खुशियां: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 2 बच्चे समेत जीजा-साले ने तोड़ा दम

इस भीषण हादसे में मामा रूपलाल पिता बाबूलाल (50) और भांजे कान्हा पिता दुलीचंद (7) की मौत हो गई। जबकि बहन ममता पति दुलीचंद (25), भांजी पार्वती पिता दुलीचंद (5) और बेटा उदयलाल पिता रूपलाल (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रतलाम के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: स्कूटी पर सिस्टम! सड़क न होने से गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती को स्कूटी पर बैठाकर ले गए अस्पताल, परिजनों ने वीडियो बनाकर लगाई ये गुहार

मृतकों के शव को नीमच जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। फरार कार चलाक की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H