नई दिल्ली। भारत के नीरज चोपड़ा ने आखिरकार ओलंपिक में गोल्ड हासिल कर 2008 के बाद का सूखा खत्म कर दिया है. नीरज की इस सफलता पर पूरा देश गदगद है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम खेल प्रेमी बधाई दे रहे हैं. नीरज गांव खंडरा की तो बात ही छोड़ दें. पूरा गांव जश्न में डूबा हुआ है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को भारत को स्वर्ण पदक दिलाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपके जेवलिन गोल्ड ने सीमाओं को तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. आपने अपने पहले ओलंपिक में पहली बार देश को ट्रेक एण्ड फील्ड में स्वर्ण पदक दिलाया है. आपकी यह सफलता हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी. भारत गौरान्वित है. दिल से बधाई…
What an incredible achievement! @Neeraj_chopra1 scripted history & brought glory to India by winning the Gold medal in the Javelin throw at Tokyo Olympics. His outstanding feat has ended a long wait by India for an Olympic medal in track & field events. #Tokyo2020 #NeerajChopra pic.twitter.com/jSaY95OovZ
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा के जीत पर बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा गया है. नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा. युवा नीरज ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. उसने पूरे जोश और जज्बे का प्रदर्शन किया. स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज को बधाई…
History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत के साथ महान उपलब्धि है. इसके अलावा ओलंपिक में यह हमारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकार्ड है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जीत पर नीरज को बधाई देते हुए कहा कि क्या जोरदार प्रदर्शन है. इतिहास रचा गया. भारत को आप पर गर्व है.
Rishtey mein yeh sabke baap lagte hain, naam hai CHOPRA, @Neeraj_chopra1
Bas naam hi kaafi hai👌The guy has etched his name in gold. 1st 🥇 medal for #TeamIndia in Athletics. 2nd Individual #goldmedal ever. #JavelinThrow #NeerajChopra #IndiaAtOlympicspic.twitter.com/rvBxuwm7O6
— SportsFlashes (@sportsflashes) August 7, 2021
ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भी नीरज को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहली बार स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के लिए यह गर्व का अवसर है. बीसीसीआई ने भी इसे ऐतिहासिक बताते हुए नीरज को टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला स्वर्ण दिलाने के लिए सलाम किया है.