नई दिल्ली। भारत के नीरज चोपड़ा ने आखिरकार ओलंपिक में गोल्ड हासिल कर 2008 के बाद का सूखा खत्म कर दिया है. नीरज की इस सफलता पर पूरा देश गदगद है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम खेल प्रेमी बधाई दे रहे हैं. नीरज गांव खंडरा की तो बात ही छोड़ दें. पूरा गांव जश्न में डूबा हुआ है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को भारत को स्वर्ण पदक दिलाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपके जेवलिन गोल्ड ने सीमाओं को तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. आपने अपने पहले ओलंपिक में पहली बार देश को ट्रेक एण्ड फील्ड में स्वर्ण पदक दिलाया है. आपकी यह सफलता हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी. भारत गौरान्वित है. दिल से बधाई…


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा के जीत पर बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा गया है. नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा. युवा नीरज ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. उसने पूरे जोश और जज्बे का प्रदर्शन किया. स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज को बधाई…


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत के साथ महान उपलब्धि है. इसके अलावा ओलंपिक में यह हमारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकार्ड है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जीत पर नीरज को बधाई देते हुए कहा कि क्या जोरदार प्रदर्शन है. इतिहास रचा गया. भारत को आप पर गर्व है.

ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भी नीरज को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहली बार स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के लिए यह गर्व का अवसर है. बीसीसीआई ने भी इसे ऐतिहासिक बताते हुए नीरज को टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला स्वर्ण दिलाने के लिए सलाम किया है.