Neeraj Chopra on friendship with Arshad Nadeem: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव का असर खेल जगत में भी नजर आने लगा है। एक ओर जहां दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं, वहीं अब खेल और खिलाड़ियों के बीच भी दूरियां बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और देश के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम के साथ अपनी दोस्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।

“गहरी दोस्ती कभी नहीं थी” – नीरज चोपड़ा

कतर के दोहा में 16 मई को होने वाली डाइमंड लीग मीट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज से अरशद नदीम को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं ये बात साफ करना चाहता हूं कि हमारा कोई बहुत गहरा रिश्ता नहीं था। हम एथलीट हैं और एथलेटिक्स की दुनिया में आपस में जान-पहचान हो जाती है, बस उतना ही।”

नीरज ने आगे कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए अब पहले जैसी बात नहीं रह गई है, लेकिन अगर कोई सम्मान से पेश आता है तो वे भी उसी अंदाज में जवाब देंगे। नीरज ने दो टूक कहा- “अगर कोई मुझसे इज्जत से बात करता है तो मैं भी सम्मान से बात करूंगा। लेकिन हां, अब पहले जैसी दोस्ती नहीं रहेगी,”

टोक्यो ओलंपिक से शुरू हुई थी चर्चा

टोक्यो ओलंपिक 2021 के दौरान नीरज और अरशद की दोस्ती की खूब चर्चा हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के प्रदर्शन की तारीफ की थी, यहां तक कि उनके परिवारों ने भी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी थीं। इसे भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच एक सकारात्मक संकेत माना गया था।

बेंगलुरु टूर्नामेंट को लेकर उठे थे सवाल

पिछले महीने नीरज उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने अरशद को बेंगलुरु में होने वाले “नीरज चोपड़ा क्लासिक” में आमंत्रित किया था। यह टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होना था, लेकिन तभी 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या हो गई। इसके बाद नीरज को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्होंने स्पष्ट किया कि अब अरशद को नहीं बुलाया जाएगा।

अरशद के पोस्ट पर नीरज ने दिया था जवाब

हमले के बाद पाकिस्तान के कई कलाकार और खिलाड़ी आतंकियों की निंदा करने के बजाय भारत की सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठा रहे थे। अरशद नदीम ने भी पाकिस्तानी सेना के समर्थन में बयान दिया, जिसके जवाब में नीरज ने भी तीखा रुख अपनाया था।

दोहा में नहीं होगा आमना-सामना

हालांकि दोहा में होने वाली डाइमंड लीग में नीरज और अरशद का आमना-सामना नहीं होगा क्योंकि अरशद इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बावजूद इसके, नीरज का यह बयान साफ कर देता है कि भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है और खिलाड़ियों के रिश्ते भी इससे अछूते नहीं रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H