कुंदन कुमार, पटना. Uproar Over liquor Ban: आज मंगलवार 26 नवबंर को नशा मुक्ति दिवस है. इस अवसर पर सदन के अंदर बिहार में शराबबंदी को लेकर भी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है

‘राजद ने लिया करोड़ों का चंदा’

नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल ने इलेक्टरल बॉन्ड के जरिए 46 करोड़ 64 लाख रूपए मिला. बिहार में शराब बंदी को विफल करने के लिए राजद ने ऐसा काम किया है, जो की गलत है. जो लोग शराब बंदी पर बोलते है और शराब बनाने वाले कंपनी से चंदा लेते है, उसे जनता जानती है.

राजद के दोहरे चरित्र पर उठाया सवाल

नीरज कुमार ने आगे कहा की, आज नशा मुक्ति दिवस पर राजद के लोगों को बताना चाहिए की किस तरह वो एक तरफ शराब बंदी कानून को लेकर बात करते हैं और दूसरी तरफ शराब बनाने वाले कंपनी से चंदा लेते हैं. यही राजद का दोहरा चरित्र है. राजद के लोग नही चाहते है की राज्य में पूर्ण शराब बंदी हो इसीलिए ये लोग शराब कम्पनी से चंदा लेकर अवैध तस्करी करने वाले को बढ़ावा दे रहे हैं, जो गलत है.

ये भी पढ़ें- भरे सदन में तेजस्वी ने BJP के माथे फोड़ा आरक्षण का बम, कहा- इन लोगों की वजह से रद्द हुआ आरक्षण, सरकार ने दिया ये जवाब