विकास कुमार/सहरसा: राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. राहुल जी पदयात्रा करें या दंड प्रणाम कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. पहले भी वो पदयात्रा करके देख चुके है. बिहार में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. 

‘कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है’

दरअसल, कांग्रेस के पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने राहुल गांधी बेगूसराय आए हैं. राहुल गांधी के बिहार दौरे से पार्टी पर क्या प्रभाव होगा, यह पूछने पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार और देश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. बिहार में कांग्रेस परजीवी की तरह है. आरजेडी की पीठ पर लटक कर जी रही है. राहुल आए या प्रियंका आए, कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

‘कांग्रेस नाम की भी पार्टी थी’

राहुल वियतनाम से बेगूसराय का दौरा कर रहे हैं. यहां किसी की दाल गलने वाली नहीं है. बहुत जल्द डायनासोर की तरह कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी. याद किया जाएगा कि कांग्रेस नाम की भी पार्टी थी. पूरे देश से इस पार्टी का नामो निशान मिट जाएगा. यदि कोई 2025 के लिए सपना देख रहा है, तो समझ ले की यहां कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. यहां फिर से पूर्ण बहुमत से एनडीए की ही सरकार बनेगी. आरजेडी को 2 अंकों में भी सीट नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पेट्रोल पंप और सीएनजी भंडारण स्थलों पर पहुंची अग्निशमन टीम, किया यह काम …