कुंदन कुमार/पटना। NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में न्याय की मांग को लेकर एक सामाजिक संगठन ने औरंगाबाद और जहानाबाद से होते हुए पटना तक मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी आयकर गोलंबर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आर ब्लॉक चौराहे पर रोक दिया। मार्च को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बिहार पुलिस को चूड़ियां दिखाकर नाराजगी जताई और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की। प्रदर्शन के दौरान न्याय की मांग से जुड़े नारे लगाए गए।
गौरतलब है कि इस मामले की पहले SIT और CID से जांच कराई गई थी। इसके बाद बिहार सरकार ने भारत सरकार से CBI जांच कराने का अनुरोध किया है। प्रदर्शनकारी संगठन का कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।