NEET UG Re-Exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के परिणामों के साथ-साथ संशोधित लिस्ट भी सामने आ गई है। 23 मई को हुए नीट यूजी के री-एग्जाम में 61 कैंडिडेट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। यानी री-एग्जाम देने वाले 61 छात्र ऐसे हैं, जो हाई स्कोर पाने में सफल रहे हैं। संशोधित लिस्ट के हिसाब से 6 कैंडिडेट्स टॉपर की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। NTA ने रिजल्ट जारी किया है लेकिन री-एग्जाम देने वाले सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स शेयर नहीं किए हैं।

Murder In Train: बहू ने चलती ट्रेन में ससुर की हत्या करवाई, बहन के बेटे को लाइनर बनाया, भाई के बेटे से मर्डर कराया, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

बता दें कि 5 मई को हुई परीक्षा में यह संख्या 67 थी। इसके बाद से ही एनटीए पर ग्रेस मार्क्स के सहारे छात्रों को मनमर्जी हिसाब से नंबर बांटने का आरोप लगा था।

Instagram पर फ्रेंडशिप, Nude Photo और फिर चला ब्लैकमेलिंग का खेल… नाबालिग लड़की के जिस्म से चार साल से बुझाता रहा अपनी हवस की आग

सूत्रों के मुताबिक ग्रेस मार्क्स के कारण हरियाणा के सेंटर से 720 अंक पाने वाले 6 उम्मीदवारों में से केवल 5 ने दोबारा परीक्षा दी, इनमें से किसी के भी 720 अंक नहीं आए हैं। वहीं, एक कैंडिडेट ने री-एग्जाम नहीं दिया है।

एक लाख का इनामी ‘चवन्नी’ ढेर, माफिया शहाबुद्दीन से था खास कनेक्शन, दर्ज थे 23 से ज्यादा केस- Chavanni Encounter

बता दें कि यह परीक्षा 23 जून को सात केंद्रों पर 1,563 उम्मीदवारों के लिए उपस्थित की गई थी, लेकिन सिर्फ 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देने पहुंचे थे। बाकी के कैंडिडेट्स ने अपने पुराने रिजल्ट के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला लिया है। हालांकि, उनके स्कोर कार्ड से ग्रेस मार्क्स को हटा दिया जाएगा।

भारत में हिंदू हो जाएंगे अल्पसंख्यक, धर्मांतरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी- Allahabad High Court

5 मई को हुई थी नीट की परीक्षा

NEET-UG परीक्षा, मूल रूप से 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परिणाम, जो शुरू में 14 जून को अपेक्षित थे, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन जल्दी पूरा होने के कारण 4 जून को घोषणा की गई थी।

Zika virus: पुणे में जीका वायरस के 6 केस मिलने से मचा हड़कंप, 2 प्रेग्नेंट महिला समेत डॉक्टर और उसकी बेटी पॉजिटिव, जानें क्या हैं लक्षण

नीट यूजी 2024 परीक्षा विवाद

बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। इस परीक्षा का रिजल्ट एनटीए ने 4 जून को जारी किया, जिसमें 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे। इनमें से छह छात्र हरियाणा के झज्जर के एक सेंटर के ही थे। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और परीक्षा में धांधली करने और पेपर लीक के आरोप लगे। छात्र परीक्षा लीक होने के पहले से ही आरोप लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही रिजल्ट सामने आया वैसे ही छात्र सड़क पर उतर आए। पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के कारण नीट-यूजी 2024 जांच के दायरे में है. समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्रालय ने मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। इसके अलावा, नीट यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने गुजरात में सात स्थानों पर तलाशी ली।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H