NEET UG Re-Exam Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET Paper Leak के बाद एनटीए ने 23 जून को 1563 छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि यह परीक्षा 813 छात्रों ने ही दी थी। छात्र exams.nta.ac.in/NEET पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NT) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये एग्जाम ग्रेस मार्क्स और पेपर लीक होने के बाद कराया गया था।  एनटीए की ओर से दोबारा कराई गई परीक्षा में 1,563 छात्रों में से केवल 813 ने ही परीक्षा दी थी। शेष 48 फीसदी उम्मीदवारों ने ग्रेस मार्क्स को छोड़कर अपने ओरिजिनल स्कोर का विकल्प चुना है। अब काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी।

New Criminal Laws 2024: नए कानून के तहत दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, रेलवे स्टेशन के पास गुटखा बेच रहा था शख्स, 10 प्वाइंट्स में जानें हर एक डिटेल्स

कैसे करें चेक

  • नीट री-टेस्ट 2024 के नतीजे देखन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neetntaonline.in पर.
  • यहां आपको होमपेज पर एक टैब दिखेगी जिस पर लिखा होगा – View NEET UG 2024 Result. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नबंर, डोओबी और सिक्योरिटी पिन वगैरह डालना होगा.
  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और वहीं Print नाम की टैब दी होगी, उस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने के बाद कैंडिडटे्स को अपने रिजल्ट की प्रिंटेड कॉपी मिल जाएगी.
  • इसे संभालकर रख लें, ये आगे आपके काम आएगी.

‘दीदी’ ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! डिप्टी स्पीकर पद पर चल दी ऐसी चाल, फंसा दिया BJP का भी खेल- Lok Sabha Deputy Speaker Election

ये डिटेल कर लें चेक

अपने स्कोरकार्ड पर जो डिटेल आपको चेक करने हैं, वे इस प्रकार हैं। रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पर्सनल डिटेल, सभी विषयों में आया पर्सेंटाइल, नीट 2024 ऑल इंडिया रैंक, नीट क्वालीफाइंग स्टेट्स, 15 परसेंट एआईआप सीट्स के लिए नीट एआईआर और नीट कट-ऑफ स्कोर। देख लें कि सारे डिटेल ठीक से दिए हैं या नहीं. कहीं कोई समस्या होने पर एनटीए से संपर्क कर लें।

मुस्लिम राष्ट्र में ऐसा ही…’, बीच सड़क पर महिला की पिटाई पर TMC विधायक की विवादित टिप्पणी- West Bengal Viral Video

नीट यूजी 2024 परीक्षा विवाद

बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। इस परीक्षा का रिजल्ट एनटीए ने 4 जून को जारी किया, जिसमें 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे। इनमें से छह छात्र हरियाणा के झज्जर के एक सेंटर के ही थे। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और परीक्षा में धांधली करने और पेपर लीक के आरोप लगे। छात्र परीक्षा लीक होने के पहले से ही आरोप लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही रिजल्ट सामने आया वैसे ही छात्र सड़क पर उतर आए। पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के कारण नीट-यूजी 2024 जांच के दायरे में है. समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्रालय ने मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। इसके अलावा, नीट यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने गुजरात में सात स्थानों पर तलाशी ली।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H