सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। बिगड़ते पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नीव फाउंडेशन ने सकारात्मक पहल की है. इस दिशा में फाउंडेशन 11 दिवसीय ‘जन-जन ऑक्सीजन’ अभियान के तहत 5 से 15 जून तक लगभग 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

राजधानी की आबोहवा में बदलाव के लिए उठाए गए नीव फाउंडेशन के इस अभियान में कांक्रीट टीएमटी, क्रेडाई, ब्लूलाइन टीएमटी, अविनाश ग्रुप, एसीई ग्रेनाइट, ऋषभ बिल्डर्स, शांति विजय एडवरटाइजर्स, टीकॉन टीएमटी, एटी ज्वेलर्स, उज्जवल ज्वेलर्स, सिंघानिया बिल्डकॉन का साथ मिल रहा है. अभियान के लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश मीडिया पार्टनर हैं.

 

नीव फाउंडेशन ने रायपुर के लोगों से भी अपील की है कि अगर सार्वजनिक स्थानों पर पौधे नहीं लगा पा रहे हैं, तो अपने घर पर ही एक पौधा लगाने का प्रयास करें, इससे पर्यावरण को सुधारने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : आखिर कितने दिन टिकेगा ऐसा डामरीकरण, ठंडे हो चुके मटेरियल को बिछा दिया सड़क पर