बरनाला। पंजाब के बरनाला जिले की तपा मंडी में सोमवार देर रात नशा तस्करों की बेकाबू रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली। तेज रफ्तार वरना कार ने सड़क किनारे खड़ी रिट्ज कार को जोरदार टक्कर मार दीं। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में रिट्ज कार में सवार दो युवक मौके पर ही मृत पाए गए। मृतकों की पहचान रमनदीप सिंह भुल्लर (33), निवासी कोठे भाण सिंह वाला (बरनाला) के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक वह मौजूदा सरपंच थे, खेती करते थे और 14 साल के बेटे व एक बेटी के पिता थे। रोहतास कुमार उर्फ रोहित, निवासी गांव फेफन (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक वह तपा मंडी में मोबाइल टावर मैकेनिक का काम करते थे और 6 साल की बेटी के पिता थे। दोनों मृतक अपने तीसरे दोस्त विनोद कुमार के साथ रिट्ज कार में तपा मंडी से लौट रहे थे। रास्ते में विनोद कुमार को पेशाब लगी तो उसने गाड़ी साइड में रोकी और बाहर उतर गया। ठीक उसी समय सामने से आ रही वरना कार ने खड़ी रिट्ज कार को टक्कर मार दी। विनोद कुमार महज कुछ सेकंड के लिए बाहर होने की वजह से इस दर्दनाक हादसे में बच गए.

वरना कार में मिला चूरा पोस्त से भरा बैग
टक्कर मारने वाली वरना कार में सवार दो कथित नशा तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने देखा कि उनकी कार में अफीम के पाउडर से भरे बैग मिले हैं। इस मामले में तपा मंडी थाना प्रभारी SHO शरीफ खान ने सड़क हादसे और NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….

