सत्या सिंह राजपूत, रायपुर. CG बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका जांच में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अब इस पर बोर्ड की उत्तरपुस्तिका जांच करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होना तय है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी.के. गोयल ने बताया कि 12वीं में 3 हजार 700 विद्यार्थियों के नंबर बढ़े. वहीं 10वीं में 1300 विद्यार्थियों के नंबर बढ़े हैं. इसे लेकर पुर्नगणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए असंतुष्ट विद्यार्थियों ने आवेदन किया था.
क्या है प्रावधान ?
नियम के अनुसार प्राप्तांक के 10% अंक बढ़ोतरी होने पर ही नंबर बढ़ाया जाता है. साथ ही लापरवाही पूर्वक उत्तर पुस्तिका जांच करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है. 20-40 नंबर बढ़ने पर शिक्षकों को तीन साल के लिए मूल्यांकन कार्य से बाहर किया जा सकता है.
वहीं 40 से उपर अंक बढ़ने पर जांचकर्ता की एक वेतनवृद्धि रोकने के साथ तीन साल के लिए मूल्यांकन कार्य से बाहर किया जाता है. वहीं 50 अंक बढ़ने पर वेतन वृद्धि रोकने के साथ आजीवन मूल्यांकन कार्य से बाहर करने का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस विभाग में हेराफेरी : दस्तावेजों में कांटछांट कर निकाली पीएफ की राशि, जीपीएफ शाखा प्रभारी लाइन अटैच
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें