गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. शुद्ध पेयजल हर घर तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की जल जीवन मिशन का हाल जिले में ठीक नहीं है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक पानी पहुंचाना है. लेकिन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के PHE विभाग की निष्क्रियता, उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी के कारण आम जनता को मिलने वाली इस सुविधा में पलीता लगता दिख रहा है.
अलाम ये है कि लाख समझाइश के बावजूद भी ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही जो नल और पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी क्वॉलिटी भी निम्न स्तर की है. जिले के दूरस्थ अंचलों में पानी की टंकियों का निर्माण ढलान में कर दिया गया है. इस वजह से जो गांव ऊंचाई पर बसे हैं, उन तक पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
सांसद ने जताई नाराजगी
बीते दिन कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत जिले के दौरे पर थी. जल जीवन मिशन के कामों को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी. उनका कहना है कि योजना को लेकर कई जगह से शिकायत मिल रही है. जिस पर सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. ताकि गर्मियों में लोगों तक पानी की सप्लाई बराबर होती रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक