दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले की गाडरवारा नगर पालिका परिषद इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सुर्खियों में है। योजना के तहत सैकड़ों मकान आए लेकिन इसका लाभ उन पात्र लोगों को अभी तक नहीं मिल पाया जो इसके वाजिब हकदार है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई लापरवाही से परेशान समाजसेवी सुरेंद्र राजपूत ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू में भी की है। उनका कहना है कि ऐसे दर्जनों लोग है जिनको पालिका में बैठे लोगों ने योजना का लाभ तो दे दिया और उसके तहत बनने वाले मकान को पालिका क्षेत्र के बाहर बनवा दिए।
अमीरों को मिला लाभ
मामले को लेकर जब हमने गाडरवारा पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान की जानकारी लिए तो पता चला कि योजना का लाभ उन लोगों को मिला जिनके तीन-तीन मंजिला मकान है। बरसों से कच्चे मकान में रह रहे उन गरीब लोगों को इसका लाभ नहीं मिला जो इसके हकदार है।
कागजों के आधार पर ही मकान दिए गए
हद तो तब हो गई जब पता चला की महज 5 से 10 साल पहले बाहर से आए लोगों को इस योजना का लाभ दे दिया गया लेकिन कई दशकों से रह रहे उन गरीब लोगों को इसका लाभ नहीं मिला जो योजना के सच्चे हकदार है। सीएमओ वैभव देशमुख का कहना है कि यह प्रकरण पहले का है और हितग्राहियों के द्वारा जमा किए गए कागजों के आधार पर ही मकान दिए गए हैं।
कल बिजली संविदा कर्मियों का प्रदर्शनः 3 महीने पहले दिया था नियमितीकरण का प्रस्ताव
क्या उन लोगों पर कार्रवाई होगी?
अब देखना होगा कि क्या सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को कब मिलेगा जो वाजिब हकदार है। उन लोगों पर क्या कार्रवाई होगी जिन्होंने लापरवाही और भ्रष्टाचार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

