सागर। मध्य प्रदेश में तेंदुए की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक बार फिर सागर जिले के गढ़ाकोटा क्षेत्र से एक मौत की खबर सामने आ रही है। यहां खेत में लगे करंट की चपेट में आने की वजह से एक तेंदुए की मौत हो गई। एक महीने के भीतर यह दूसरी मौत है। 

बताया जा रहा है कि गढ़ाकोटा तहसील के ग्राम मुर्गा दरारिया के जंगल से लगे एक खेत में कल तेंदुआ देखने से ग्रामीण दहशत में थे। ग्रामीण दामोदर पटेल ने बताया कि वह कल सुबह जंगल गया था जहां उसने देखा कि तेंदुआ गाय को खा रहा है। इसके बाद वह घबराकर गांव वापस आ गया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की लेकिन उन्हें कहीं भी तेंदुआ नहीं मिला। 

लेकिन इसके कुछ समय बाद फंदे में एक तेंदुए के फंसे होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन मंडल के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया गया। जिससे  वीडियो और फोटो खींचने के लिए कोई अंदर तक न जा सके। जानकारी के अनुसार तेंदुए की मौत हो चुकी थी इसलिए वन विभाग ने तत्काल ही तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के लिए रवाना कर दिया। 

हालांकि रेंजर अभिनव दिवाकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए तेंदुए की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि लगातार तेंदुए की मौत की जानकारी सामने आ रही है लेकिन वन विभाग इस पर कार्रवाई करती दिख नहीं रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H