रामकुमार यादव, सरगुजा। जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक महीने के नवजात शिशु की जान चली गई. स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की कमी के कारण मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. यहां अव्यवस्थाओं के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर पूरी तरह खराब पड़े हैं. तो वहीं और कुछ सिलेंडर पूरी तरह ऑक्सीजन से खाली हैं.
दरअसल लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा के रहने वाले सीताराम के 1 महीने के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों के द्वारा उसे ऑक्सीजन लगाया गया. लेकिन जो ऑक्सीजन बच्चे को लगाया गया वह खराब होने की वजह से उसे ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराया जा सका. वहीं अस्पताल में उसके अतिरिक्त अन्य ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं था ताकि दूसरा ऑक्सीजन लगाया जा सके. ऐसे में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी आनन-फानन में डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
मृतक शिशु के पिता सीताराम ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने से मेरे एक महीने के बेटे की मौत हो गई.
बीएमओ पीएस ककेरकेट्टा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं लेकिन मौके वारदात पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी थी, जिसकी वजह से ये ये घटना घटी है.