लक्ष्मीकांत बंछोर,डौंडी. खर्रा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल यहां पानी की टंकी गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची घायल है जिसे गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं ग्रामीण सरपंच और पंच को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर काररवाई की मांग कर रहे है. हादसे के बाद से ही मृतक बच्चों के घर में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बच्चे पानी टंकी के पास गए हुए थे तभी अचानक पानी टंकी धरासाई हो गई. मासूमों की चीखे सुनकर भागते हुए लोग पहुंचे, लेकिन वहां का दृश्य देखकर उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने गिरे हुए मलबे में देखा तो तीन बच्चे दबे हुए थे जिन्हें किसी तरह निकाला गया. लेकिन जब तक बच्चों को निकाल पाते तब तक दो बच्चे पंकज उम्र 12 और दुर्गा 8 वर्ष ने दम तोड़ दिया था. वहीं एक बच्ची नीशु घायल हो गई थी जिसे तुरंत अस्पलात में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है.
ग्रामीणों ने टंकी को लेकर पहले भी की थी शिकायत
ग्रामीण का कहना है कि जिस समय ये टंकी का निर्माण किया जा रहा था उसी समय से टंकी की गुणवत्ता को लेकर हमने सरपंच और पंच से शिकायत की थी. लेकिन दोनों ने ही ग्रामीणों की बातों को दरकिनार कर इसका निर्माण करा दिया. हादसे के बाद से सरपंच और पंच दोनों वहां से भाग खड़े हुए और थाने पहुंच आए. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुंडरदेही थाने पहुंचकर घेराव करते हुए सरपंच और पंच पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद तत्काल एसडीएम और डीसीपी ने पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस देते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही शासन ने मृतक बच्चों के परिवार वालो को 4 -4 लाख मुआवजा देने की बात कही है. वहीं इस हादसे के बाद एक बार पंचायत की पोल खुल गई है. साथ ही सवाल यह खड़ा हो रहा कि कि अगर पानी टंकी के निर्माण में खराबी की जानकारी ग्रामीणों ने सरपंच को दी थी तो भी इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया.