यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश में फोरलेन निर्माण काम में निर्माणी एजेंसी (ठेकेदार) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार की लापरवाही से 3 मजदूर करंट की चपेट में आए गए, जिससे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के कठुला थाना क्षेत्र के ग्राम चाका बाईपास की है। वहां पर निर्माणी एजेंसी श्रीजी कंपनी के तहत ठेकेदार द्वारा बाईपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार के 3 मजदूर वाइब्रेटर मशीन पर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। तीनों को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

Read More : मप्र में कोरोना से निपटने क्या है तैयारी ? हाईकोर्ट ने शिवराज सरकार से मांगा जवाब, 2 सप्ताह में पेश करना होगा रिपोर्ट
मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने निर्माणी एजेंसी और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था। न तो सेफ्टी बेल्ट दिया गया न ही गम बूट। नंगे पैर वहां पर काम कर रहे थे। सुरक्षा उपकरण मिलने से सभवत: मजदूर की जान बच जाती। वाइब्रेटर मशीन में वायरिंग कटी होने के कारण और पानी में नंगे पैर काम करने की वजह से यह हादसा हुआ। मजदूरों ने श्रीजी कंपनी और ठेकेदार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus