इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जिले के सभी नदी नाले उफान पर है। इसके साथ ही जन जीवन भी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इसी बीच जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए एक मोटी लकड़ी में बाइक को टांग कर इस पार से उस पार ले जाया जा रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

एंबुलेंस में सवारी ले जाने का मामला: स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की कही बात

जिले के कई गांव में जहां पानी लोगों के घरों में भर गया है। तो जिला अस्पताल, होमगार्ड कार्यालय भी पानी-पानी हो गया। लेकिन पन्ना के हरसा-बगोंहा से जान जोखिम में डालकर स्टंट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मोटी लकड़ी में बाइक को टांग कर इस पार से उस पार ले जाया जा रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

बतादें की वीडियो में देखा जा सकता है नाला उफान पर होने के बाबजूद लोग इस पार से उस पार जाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। वाहन चालक जहां स्टंट कर वाहनों को इस पार से उस पार ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। वही कुछ लोग बाइक को मोटी लकड़ी में फंसा कर और कंधों पर उठा कर इस पार से उस पार ले जा रहे हैं। जरा सा भी अगर बैलेंस बिगड़ा तो जान भी जा सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां सुरक्षा के भी कोई इंतिजाम नहीं हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m