कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) शुरुआत के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने दूसरी बार रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाया है. वो अपनी ही बनाई हुई ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरी हैं. इसी बीच बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) पर आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगाया है.

नैंसी ने कान्स में पहना कोर्सेट ड्रेस

बता दें कि नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में एक कोर्सेट मिनी आउटफिट पहना था. जिसमें काफी तरह के स्टोन्स के साथ केप भी जोड़ा गया था. इस आउटफिट को लेकर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने कहा था कि ये आउटफिट उन्होंने खुद डिजाइन किया है. इसे बनाने में उन्हें 1 महीना लगा था. ये रंग मेरी मां का फेवरेट है इसलिए मैंने इस कलर को अपनी ड्रेस के लिए चुना था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

नेहा ने किया आउटफिट कॉपी करने का दावा

जिसके बाद नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने अपने इंस्टाग्राम पर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) की फोटो शेयर करते हुए ओरिजिनल आउटफिट के दावों को झूठा बताया है और दावा किया कि ये उनके आउटफिट से कॉपी किया गया है. फोटो के साथ नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने कैप्शन में लिखा ये कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है, हम्म्म. बस सोच रही थी. जिसके बाद दूसरी स्टोरी में सिंगर ने एक कोलाज फोटो शेयर की जिसमें दोनों ने सेम आउटफिट पहने हैं. इस पर सिंगर ने लिखा, ‘सेम-सेम.‘

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

नैंसी पर पहले भी लग चुका है आरोप

बता दें कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) से पहले भी द सोर्स बॉम्बे की स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता (Surbhi Gupta) ने नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) के खिलाफ चौंकाने वाला दावा किया था. सुरभि गुप्ता (Surbhi Gupta) ने कहा था कि ये कोर्सेट ड्रेस नैंसी ने हमारे स्टोर से खरीदी है. लेकिन जो ड्रेस के साथ उन्होंने कैप कैरी किया है वो मेरा नहीं है. नैंसी का इस ड्रेस खुद बनाने वाला दावा झूठा है.