Neha Sharma ने ऐसे कपड़े पहन पोस्ट की फोटो… कैप्शन में लिखा Pani piyo, फैन का कमेंट खुद पानी पीकर जनता की प्यास जगा रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) अपनी टोन्ड फिगर के लिए जानी जाती हैं. लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर रहने वाली एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी फिटनेस को जरा भी हल्के से नहीं लेती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस नेहा शर्मा अक्सर फैंस के साथ अपना वर्कआउट सेशन साझा करते दिखती हैं. अब एक्ट्रेस ने हॉट कपड़ों में अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है कि Pani piyo… इस पोस्ट के बाद कई फैंस उसमें कमेंट कर रहे है. एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है कि खुद पानी पीकर जनता की प्यास जगा रही हैं.











