लुधियाना। जिले के शिमलापुरी क्वालिटी चौक के पास से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. यहां पड़ोसी महिला ने ढाई साल की बच्ची की जघन्य हत्या कर दी, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई. बता दें कि पड़ोसी महिला ने हेड कॉन्स्टेबल के परिवार से झगड़े के कारण उसकी ढाई साल की बेटी की अगवा कर हत्या कर दी. महिला टॉफी दिलाने का लालच देकर बच्ची को स्कूटी पर ले गई और गला घोंटकर शव को मिट्टी में दबा दिया. इलाके में लगे CCTV कैमरे की फुटेज से वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी महिला नीलम को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया.

हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम चन्नी का बड़ा दांव, रामायण, महाभारत, भगवद् गीता पर खुलेंगे रिसर्च सेंटर, लोग कर सकेंगे पीएचडी

 

शिमलापुरी क्वॉलिटी चौक के पास गली नंबर साढ़े 8 निवासी हरप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं. एक सरपंच के साथ गनमैन अटैच हरप्रीत ने बताया कि बेटी दिलरोज दोपहर 2:30 बजे घर के बाहर खेल रही थी. वहीं मौजूद उसकी मां कुछ काम से घर के अंदर गई. बाहर आकर देखा, तो बच्ची गली में नहीं थी. उसने आसपास ढूंढा, तो वो नहीं मिली तो पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी. उन्होंने नीलम को भी फोन कर पूछा कि क्या बच्ची उसके साथ है, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू की, तो आसपास के CCTV कैमरे चेक करने पर पता चला कि उनके पड़ोस से गई महिला नीलम बच्ची को काले रंग की एक्टिवा पर ले गई है. पुलिस ने उसके नंबर से नीलम को ट्रेस कर गिरफ्तार किया. पहले तो वह बच्ची को अगवा करने की बात ही कबूल नहीं कर रही थी. जब उसे स्कूटी के बारे में बताया, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.

श्री करतारपुर साहिब में बिना सिर ढंके मॉडल ने कराया फोटोशूट, सिख संगठन ने पाकिस्तान सरकार से की मांग- ‘तीर्थ को पिकनिक स्पॉट न बनने दें’

 

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को दुकान से टॉफी दिलाने का लालच देकर स्कूटी पर बैठा कर लाई. पहले उसे जालंधर बाईपास ले गई और वहां उसका पहले गला दबाया और बाद में उसे झाड़ियों के बीच गड्ढा खोदकर दबा दिया. थाना शिमलापुरी और सलेमटाबरी पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पहुंची, तो बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला. बच्ची को डीएमसी ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.