संदीप शर्मा, विदिशा। नेमावर हत्याकांड मामले में आरोपियों के खिलाफ शनिवार को अजाक्स संगठन ने एसडीएम कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी और परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें…  शर्मनाक : पढ़ाने की आड़ में शिक्षक कर रहा था छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया था। तभी से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में सूबे की सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।

शुक्रवार को MP के पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ सहित कांग्रेस के SC-ST विधायकों का एक दल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचा। कमलनाथ ने पार्टी की तरफ से परिवार की बड़ी बेटी को 25 लाख रूपए की राहत राशि का चेक दिया। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधौ, विपिन वानखेड़े समेत अन्य नेता उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें…  OBC आरक्षण पर शिवराज का पूर्व सीएम पर पलटवार, कहा- कमलनाथ ने पाप किया है