स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। खासकर एशियन कंट्रीज में, जहां क्रिकेट लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। उसी का नतीजा है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, के बाद बांग्लादेश की टीम उभरकर सामने आई, और आज मजबूत टीमों में से एक है। बड़ी-बड़ी टीमों को मात देने का माद्दा रखती है। आईपीएल जैसे बड़ी लीग में बांग्लादेश के क्रिकेटर छाए रहते हैं। वनडे ही क्या अब तो टेस्ट टीम का भी दर्जा हासिल कर चुकी है, अफगानिस्तान की टीम भी लगातार बेहतर खेल दिखाकर दुनिया को चौका रही है। और इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार कमाल दिखा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के क्रिकेटर छाए रहते हैं। और अब नेपाल एक ऐसी टीम बनकर उभर रही है, जो लगातार बेहतर खेल दिखा रही है। इस बार आईपीएल के ऑक्शन में नेपाल के एक फिरकी गेंदबाजों को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाईजी टीम के बीच जोर आजनाइश देखी जा रही थी। और आखिर में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 17 साल के युवा क्रिकेटर संदीप लेमिछाने को अपनी टीम में शामिल कर लिया। जहां संदीप ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। तब इस लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने बीस लाख रुपए में खरीदा था। और इसके साथ ही वो आईपीएल में सेलेक्ट होने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर भी बन गए थे। इतना ही नहीं नेपाल के क्रिकेटर ने आईपीएल ऑक्शन में कमाल तो किया ही, अब नेपाल की टीम ने एक मैच में ऐसा कमाल किया है कि आईसीसी ने उसे बहुत बड़ा ईनाम दे दिया।
नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को हराया
नेपाल की टीम ने वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हरा दिया। नेपाल की इस जीत में आईपीएल में सेलेक्ट होने वाले संदीप लैमिछाने और दीपेंन्द्र आइरी ने शानदार गेंदबाजी करते हए 4-4 विकेट झटक लिए। नेपाल की इस जीत के बाद उसे जो इनाम मिला शायद उसके बारे में वो सोचा भी ना रहा होगा। नेपाल ने अपनी इस जीत के साथ ही आईसीसी को अपने इस कारनामे से चौका दिया।
नेपाल को मिला वनडे टीम का दर्जा
आईसीसी ने नेपाल की इस शानदार एचीवमेंट के बाद उसे इंटनरेशनल क्रिकेट में वनडे टीम का दर्जा दे दिया। अब नेपाल की टीम भारत, साउथ अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर टॉप-16 टीम में शामिल हो गया है। इतना ही नहीं हांगकांग और पापुआ न्यू गिनी ने अपना वनडे क्रिकेट का दर्जा गंवा दिया है।
धोनी ने नेपाल को दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने नेपाल क्रिकेट टीम को वनडे टीम का दर्जा मिलने पर बधाई दी है। धोनी ने आज कहा की वाकई नेपाल की टीम बहुत अच्छा खेली। पिछले दिनों मैं नेपाल घूमने गया था, इस दौरान मैं वहां के क्रिकेटरों से मिला था। मैंने उनको सुझाव दिया था कि वो खेल पर फोकस करें और इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत के लिए बेंच स्ट्रेंथ तैयार करें जो सबसे अहम है।