Nepal Violence Live: नेपाल में सरकार के खिलाफ जनता ने विद्रोह छेद दिया है। हर तरफ हिंसा से तस्वीर सामने आ रही है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए है और उसपर कब्जा कर लिया है और आगजनी भी की है। उन्होंने सुरक्षकर्मियों से उनकी बंदूके भी छीन ली। हालात बिगड़ता देख प्रधानमंत्री ओली ने आखिरकार हार मानकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि, ओली के देश छोड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी सामने आ रही है कि, ओली इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन उनपर सेना ने ही दबाव बनाया था।

पीएम ओली का इस्तीफा

काठमांडू की सड़कों में जश्न

बता दें कि, पीएम ओली के इस्तीफे के साथ ही काठमांडू की सड़कों में जश्न का माहौल बन गया है। सभी प्रदर्शनकारी जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दफ्तर में घुस गए थे प्रदर्शनकारी

बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके दफ्तर में घुस गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पीएम ओली ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी राष्ट्रपति को सौंपी है. देश में लगातार चल रही हिंसा और विद्रोह की वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है.

मंत्रियों के घरों को फूंका

सुबह ही सोमवार को 19 प्रदर्शनकारियों की मौत से गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निजी आवास फूंक दिए और मंत्रियों को उनके घर में ही बंधक बना डाला जिसके बाद उन्हें चॉपर से रेस्क्यू किया गया. पड़ोसी देश नेपाल में सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने से शुरू हुई विद्रोह की चिंगारी अब पूरे नेपाल में लहक रही है. स्थिति ये है कि नेपाल के तमाम इलाकों में नई पीढ़ी के युवा हाथों में पत्थर और लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं. उन्हें नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं. उन्होंने संसद भवन में घुसकर इसमें आग लगा दी और बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है.

मदद मांगने पर ओली से सेना प्रमुख बोले- ‘पहले आप इस्तीफा दें…’

नेपाल में इस भारी संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल सेना प्रमुख से बात की. गौरतलब है कि, देश में बिगड़ते हालात पर पीएम ओली ने सेना प्रमुख अशको राज से स्थिति पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाने को कहा है. इसके साथ ही देश से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सेना से मदद मांगी है. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस पर सेना प्रमुख ने ओली से पद से इस्तीफा देने को कहा है. सेना का कहना है कि पीएम के बिना सत्ता छोड़े स्थिति पर नियंत्रण पाना मुश्किल है. सेना प्रमुख ने साफ कहा था कि, अगर ओली सत्ता छोड़ देते हैं तो सेना स्थिति पर काबू पाने को तैयार है.

नेपाल की संसद पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है

मंत्रिपरिषद भवन पर 9 हेलिकॉप्टर उतरे, भागने की तैयारी में ओली के मंत्री

गौरतलब है कि, नेपाल में विद्रोह झेल रहे ओली के साथ-साथ उनके मंत्री भी देश छोड़ने की तैयारी में जूते हुए हैं। काठमांडू के एयरपोर्ट पर उनके लिए 9 हेलिकाप्टर तैयार खड़े हैं।

प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

नेपाल में बेकाबू प्रदर्शनकारियों वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को पकड़ लिया और संड़क पर पीटते हुए नजर आए।

ओली का सामने आया बयान

गौरतलब है कि, ओली ने देश में भड़की हिंसा पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बयान जारी कर राजधानी काठमांडू और देश के अलग-अलग हिस्सों में कल से भड़की हिंसा पर दुख जताया था. ओली ने कहा कि मुझे राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में कल हुए प्रदर्शनों और उसके बाद घटी घटनाओं से गहरा दुख हुआ है. हमने यह नीति अपनाई है कि किसी भी प्रकार की हिंसा राष्ट्र के हित में नहीं है और हम एक शांतिपूर्ण और संवाद आधारित समाधान की तलाश में हैं. मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक समाधान खोजने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं. इसके लिए मैंने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. मैं अपने सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस कठिन समय में शांत रहें. लेकिन ओली कुछ कर पाते उससे पहले ही उन्हे इस्तीफा देना पड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m