गोविंद पटेल, कुशीनगर. नेपाल देश से 4.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद कुशीनगर जनपद में बाढ़ की तबाही शुरू हो गई है. अचानक नारायणी नदी का जल स्तर बढ़ने से खड्डा क्षेत्र में बाढ़ आ गई है. खेती किसानी के कार्य से रेता गए लगभग 60 लोग बाढ़ के पानी में घिर गए. जिला प्रशासन SDRF व NDRF की टीम के सहयोग से बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाल लिया है. साथ ही बाढ़ रहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

कम्युनिटी किचन के सहयोग से सबको बबोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. बाढ़ की सूचना पर कुशीनगर डीएम और एसपी ने खुद ही सम्बंधित अधिकारीयों के साथ ट्रैक्टर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का भ्रमण कर जायजा लिया. कुशीनगर जनपद के खड्डा व तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलता है. अचानक नेपाल देश द्वारा 4.40 क्यूसेक पानी छोड़ने व मानसूनी बारिश के चलते नारायणी नदी कहर बरपाना शुरू कर दी है. बाल्मीकि नगर बैराज से पानी डिस्चार्ज होने के पहले जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया बावजूद इसके कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही से सभी लोगो की इसकी जानकारी नहीं हो पाई, जिसके कारण लगभग 60 से ज्यादा लोग बाढ़ के पानी में घिर गए थे. जिन्हें जिला प्रशासन ने NDRF व SDRF की टीम के सहयोग से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है.

इसे भी पढ़ें – Crime News : पति ने किया अवैध संबंध का विरोध, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

नारायणी नदी में उफान के कारण लगभग आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गया है. इन गांवों का दौरा कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सम्बंधित अधिकारीयों के साथ किया बाढ़ ग्रस्त गांव शिवपुर, मरिचहवा, हरिहरपुर, बसंतपुर, नारायणपुर सहित आधा दर्जन गांव का ट्रैक्टर से जायजा लेने के बाद डीएम व एसपी ने बाढ़ से प्रभावित लोगो में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण कराया, सभी लोगो को कम्युनिटी किचन के सहयोग से पकी पकाई भोजन उपलब्ध कराया गया बाढ़ राहत शिविर व बाढ़ चौकी सहित विभिन्न प्रकार से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम ने सभी संबंधितों को निर्देशित भी कर दिए हैं. कुछ लोगों को डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कठोर कार्यवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक