दिल्ली। भगवान राम को लेकर सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी राजनीति शुरू हो गई है। अब नेपाल में भी भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार भी अब भगवान राम के नाम पर सियासत करने में जुट गई है। जहां अयोध्या में राम मंदिर 67 एकड़ जमीन में बनाने के लिए काम शुरु हो गया है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी राम को मूल रूप से नेपाल का बताने और उनके लिए नेपाल में अयोध्यापुरी धाम बनवाने में जुट गए हैं। नेपाल में भव्य राम मंदिर बनवाने के लिए चितवन जिले के माडी में 40 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।
कम्युनिस्ट नेता और प्रधानमंत्री ओली ने एलान किया कि नेपाल में अयोध्यापुरी धाम बनेगा। इसके लिए माडी नगरपालिका ने 40 एकड़ जमीन आवंटित करने का फैसला किया है। माडी के मेयर ने कहा कि मंदिर के लिए 40 एकड़ के अलावा 50 बीघा अतिरिक्त जमीन रखी गई है। अगर मंदिर निर्माण में कोई तकनीकी दिक्कत आई तो इस जमीन का भी इस्तेमाल मंदिर के लिए किया जा सकता है।