पटना। राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नेपाल से नौकरी की तलाश में आई एक युवती के साथ एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने दो दिन तक रेप किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं पीड़िता को संरक्षण में लिया गया है। पीड़िता ने बताया कि वह सिलीगुड़ी से पटना जंक्शन पहुंची थी, जहां स्टेशन के बाहर एक प्राइवेट बस ड्राइवर से उसकी बातचीत हुई। ड्राइवर ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बस में बैठाकर अपने ठिकाने पर ले गया, जहां दो दिनों तक उसने युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान वह बस को गांधी मैदान, BMP-1 सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ड्राइवर का नाम कार्तिकेय है। उसने न सिर्फ शारीरिक शोषण किया, बल्कि पीड़िता के पास से 13,000 भारतीय मुद्रा और 2,000 नेपाली रुपये भी छीन लिए।
तंग आकर छोड़ा था घर
पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार में सौतेली मां और दो सौतेले भाई हैं, जो उस पर लगातार कमाने और पैसे लाने का दबाव बनाते थे। इस मानसिक उत्पीड़न के चलते उसने घर छोड़ने और भारत में नौकरी ढूंढने का फैसला लिया।
गांधी मैदान पर रो रही थी युवती
घटना का खुलासा तब हुआ जब युवती गांधी मैदान के पास बैठकर रो रही थी। वहां मौजूद गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने इसकी सूचना बिहार गोरखा सेवा समाज समिति के अध्यक्ष सूरज थापा को दी। सूरज थापा ने युवती को अपने कार्यालय लाकर सुरक्षित किया। सूरज थापा की पत्नी से बातचीत के दौरान पीड़िता ने अपनी आपबीती साझा की। शर्म और डर के कारण वह पहले पुलिस से संपर्क नहीं कर सकी थी।
नेपाल भेजने की प्रक्रिया जारी
SDPO सचिवालय जोन 1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि युवती ने हवाई अड्डा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी नेपाल स्थित संस्था ‘मैती’ को दे दी गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़िता को नेपाल भेजा जाएगा, तब तक संस्था ‘मैती’ उसकी देखभाल करेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और FSL टीम को भी बुलाया गया है, ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें