नई दिल्ली . नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को लंग्स में इन्फेक्शन के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया है. एक दिन पहले नेपाली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था, कि नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है. एक महीने के अंदर दूसरी बार राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी है. 78 वर्षीय पौडेल काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में भर्ती हैं. राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.

डॉक्टरों ने जांच में उनके फेंफड़ों में संक्रमण होने की पुष्टि की है. लगातार गिरते ऑक्सीजन लेवल को देखते हुए नेपाली राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है. यहां उनका उपचार होगा. नेपाली राष्ट्रपति को अस्पताल पहुंचाने के लिए सुरक्षा के व्यापत इंतजाम किए गए हैं.