Neptune Logitek IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर नेपच्यून लॉजिटेक के शेयर आज BSE SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए. इसके IPO को निवेशकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा आधे से भी कम सब्सक्राइब हुआ था.

Also Read This: इस कंपनी के शेयर दे सकते हैं मुनाफा, जानिए क्यों लौट सकते हैं निवेशकों के अच्छे दिन

Neptune Logitek IPO Listing
Neptune Logitek IPO Listing

IPO में शेयर 126 रुपये की कीमत पर जारी किए गए थे. आज ये शेयर BSE SME पर 100.80 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका मतलब है कि IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि उनकी पूंजी में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके बाद शेयरों में और बिकवाली देखने को मिली.

नेपच्यून लॉजिटेक का शेयर प्राइस गिरकर 95.80 रुपये के लोअर सर्किट पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि IPO निवेशकों को अब करीब 24 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है. IPO का एक लॉट 1000 शेयरों का था, ऐसे में निवेशकों को प्रति लॉट करीब 30,200 रुपये का नुकसान झेलना पड़ा.

Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में हलचल, गिरावट के बाद क्या आज है खरीदारी का सही मौका? जानिए ताजा भाव

नेपच्यून लॉजिटेक का 46.62 करोड़ रुपये का IPO 15 से 17 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस IPO को कुल मिलाकर 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा सिर्फ 0.32 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 2.90 गुना भरा गया.

IPO के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 37 लाख नए शेयर जारी किए गए थे. इससे जुटाई गई रकम में से 33.94 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ट्रक और सहायक उपकरण खरीदने में किया जाएगा. 2 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज घटाने के लिए होगा, जबकि बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में लगाई जाएगी.

Also Read This:  स्टॉक्स इस हफ्ते देंगे जोरदार रिटर्न, एक क्लिक में चेक करिए कमाई की सीक्रेट!

नेपच्यून लॉजिटेक के बारे में

नेपच्यून लॉजिटेक एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. यह फ्रेट फॉरवर्डिंग और कस्टम क्लीयरेंस, एयर फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन, डोर-टू-डोर मल्टीमॉडल कोस्टल फॉरवर्डिंग, रोड ट्रांसपोर्टेशन और रेल ट्रांसपोर्टेशन जैसी सेवाएं देती है. कंपनी GPS से लैस फ्लीट मैनेजमेंट, रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग और ऑटोमैटिक इंजन ऑन-ऑफ मॉनिटरिंग जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है.

मार्च 2025 तक कंपनी के पास 199 फ्लीट और फ्लीट ऑपरेटर थे. इसके 9 ब्रांच ऑफिस हैं और यह 60 किलोलीटर स्टोरेज क्षमता वाला एक कैप्टिव पेट्रोल पंप भी संचालित करती है.

Also Read This: शेयर बाजार में जोरदार उछाल: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, जानिए आज के बाजार का हाल

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिला है. FY 2023 में कंपनी को 18 लाख रुपये का नेट लॉस हुआ था. FY 2024 में कंपनी ब्रेक ईवन पर पहुंच गई, यानी न मुनाफा हुआ और न नुकसान. इसके बाद FY 2025 में कंपनी ने 9.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.

इस दौरान कंपनी की कुल आय 17 प्रतिशत से ज्यादा की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़कर 260.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. चालू वित्त वर्ष FY 2026 में अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच कंपनी 4.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 105.52 करोड़ रुपये की कुल आय पहले ही हासिल कर चुकी है. अगस्त 2025 के अंत तक कंपनी पर कुल 56.40 करोड़ रुपये का कर्ज था, जबकि इसके रिजर्व और सरप्लस 13.97 करोड़ रुपये दर्ज किए गए.

Also Read This: Tesla CEO Elon Musk की जीत: सुप्रीम कोर्ट ने $55 बिलियन की सैलरी पर हटाई रोक, जानिए पूरी कहानी