बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे ने डिजीटल एडवान्स तरीके से पेपरलेस कार्यप्रणाली की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए एक एप लॉन्च किया हैं। रेलवे की यह पहल से सैलरी स्लिप के साथ सर्विस बुक और वेतन से जुड़ी सभी जानकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए की जा रही है.

रेलवे इम्प्लाइज सेल्फ सर्विस यानी आरईएसएस एप लॉन्च किया गया है। एनईआर के 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी इस एप से जुड़ेंगे।
इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, इज्जतनगर, वाराणसी और लखनऊ मंडल में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी अलग-अलग महकमों में कार्यरत हैं.एनआईआर ने कुछ समय पहले ई-ऑफिस से शुरुआत करने के बाद अब ज्यादातर कार्यों का ऑनलाइन निष्पादन शुरू कर दिया है। अब सिर्फ कर्मचारियों के ट्रांसफर और विभागीय जांच जैसे मामलों का ही गोरखपुर मुख्यालय में सीधा निस्तारण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि एनईआर ने अपने कर्मचारियों को बगैर किसी झंझट के सभी सुविधाओं से अपडेट रखने के लिए उन्हें एप पर उपलब्ध कराया है। कर्मचारी को सबसे पहले एंड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर आरईएसएस एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी। न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद दिखाए गए विकल्प भरने के बाद इसमें पीएफ और एनपीएस नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज की जाएगी. अगला बटन दबाते ही मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एप्लीकेशन में डालने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड भरते ही होम स्क्रीन दिखने लगेगी. इस पर बॉयोडाटा, सैलरी, एनपीएस व इनकम टैक्स आदि अलग-अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे। इन सभी के प्रिंट भी लिए जा सकेंगे.