रायपुर. तुलसी के पौधे को घर में रखना बेहद ही शुभ माना गया है. यह ना केवल अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, बल्कि ऐसा भी माना जाता है कि तुलसी के पौधे को घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होता है. अमूमन लोग तुलसी का पौधा तो लगाते हैं, लेकिन उससे जुड़े कुछ नियमों को नजरअंदाज करते हैं, जिसके कारण तुलसी के सकारात्मक प्रभाव का लाभ नहीं मिल पाता है.

हिंदू धर्म में तुलसी पूजा बहुत शुभ मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधों को लगाने में कई सावधानियां बरतनी चाहिए. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधों के पास कुछ पौधे नहीं लगाने चाहिए.

1.कैक्टस का पौधा: तुलसी के पेड़ के पास कभी भी कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए. कैक्टस का पौधा लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. कैक्टस राहु का प्रतीक माना जाता है. इसे तुलसी के पौधे के पास लगाने से घर में नकारात्मकता आती है.

2.कांटेदार पौधे: न केवल कैक्टस का पौधा बल्कि कोई भी कांटेदार पौधा तुलसी के पास नहीं लगना चाहिए. तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है. इसके पास कांटेदार पौधा रखना तुलसी का अपमान माना जाता है.

3.शमी का पौधा: तुलसी के पेड़ के पास भूलकर भी शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार शमी के पौधे से कम से कम 4-5 फीट की दूरी पर शमी का पौधा होना चाहिए. इसलिए भूलकर भी इसे तुलसी के पौधे के पास नहीं लगना चाहिए.

4.मोटे तने वाले पौधे: तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी कोई मोटा तना वाला छायादार पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे तुलसी की प्रगति रुक जाती है. छायादार पेड़ लगाने के कारण तुलसी की ग्रोथ रुक जाती है. इसलिए भूलकर भी तुलसी के पौधे के पास मोटे तने वाले छायादार पौधे नहीं लगाएं.