रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. गुरुवार को नए एटीसी टावर (ATC Tower) की शुरुआत हुई है. ये टावर एयरपोर्ट के रनवे के आखिरी छोर पर तैयार किया गया है और एक लंबे समय के बाद आखिर गुरुवार को ATC tower (air traffic control) की शुरुआत हो गई. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट टीम और प्रदेश वासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इंटरलनेशनल उड़ानों की शुरुआत के भी संकेत दिए.

सीएम ने दिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत के संकेत

सीएम भूपेश ने इस उपलब्धि के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पूरे स्टाफ समेत प्रदेश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि-

आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में नये एटीसी टॉवर की शुरुआत हुई है. यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु करने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसे साकार करने में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तत्परता के साथ कदम उठाए गए, समन्वय किया गया। प्रदेश के नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई.

ATC Tower की खासियत

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीण कुमार जैन ने LALLURAM.COM से बातचीत में बताया कि अभी पैरेलल ऑपरेशन शुरू किया गया है. पुराने टावर के मुकाबले अब इस नए एटीसी टावर से 360 डिग्री पर नजर रखी जा सकती है. ATC टावर शुरू होने से अब बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में रायपुर एयरपोर्ट बेहतर साबित होगा. वहीं अब एयरपोर्ट पर जंबो विमान, सेना के कार्गो और फाइटर प्लेन एयरबस जैसे बड़े विमान भी आसानी से लैंड कर सकेंगे. अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले का जो टावर है और नया टावर जो है, दोनों ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए केपेबल हैं.

एयरपोर्ट के ऑफिसर्स रहे मौजूद

इस दौरान स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे, में आर.एस. लाहौरिया, जीएम (एटीएम-ईआर), आर.एस. जॉर्ज थरकन, जीएम (इंजीनियरिंग-ईआर) और प्रवीण कुमार जैन, एयपोर्ट डायरेक्टर भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :