पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचान बनाये बड़ेगुडरा में कलेक्टर की पहल से एक नया ग्रामीण बैंक खोला गया है. इस बैंक के खुल जाने से बड़ेगुडरा के 3616 ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेंगा. साथ ही इस नये बैंक के खुलने से 8 ग्रामपंचायत टेलम, टेटम, बड़ेगुडरा, मोखपाल, भूसारास, एटेपाल जैसे 12 गावों के सैकड़ों ग्रामीण भी इस बैंक का लाभ उठा सकेंगे. बैंक की शुरूआत में ही ग्रामीणों द्वारा करीब 300 नये खाते खोले जा चुके है और रोजाना खाता खुलवाने ग्रामीण लगातार बैंक पहुंच रहे है.
बड़ेगुडरा में बैंक खुलने से लोगों में काफी उत्साह का माहौल है, उन्हें अब पैसा जमा करने और निकालने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जिससे उनका समय और परिश्रम दोनों बचेगा. गांव में बैंक खोलने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर का शुक्रिया भी अदा किया.
दरअसल बड़ेगुडरा कटेकल्याण विकासखंड का सबसे अन्दुरुनी गाव है. जहां ग्रामीणों को बैंक के काम के लिए नकुलनार 15 किलोमीटर और अपने ब्लाक मुख्यालय की बैंक कटेकल्याण तक पहुंचने के लिए रोजाना लम्बा चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन नई ग्रामीण बैंक खुलने से लोगों की बड़ी समस्याए दूर हो गयी.