जैतो. रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को दूर करने के लिए नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन संख्या 04075/04076 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित विशेष ट्रेन (2 यात्राएं) है। ट्रेन संख्या 04075 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 25 नवंबर को रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। एयर कंडिश्नर, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी डिब्बों वाली यह विशेष ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र जंक्शन पर चलती है। यह दोनों दिशाओं में अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।