सत्यपाल राजपूत, रायपुर. रायपुर के नए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने आज पदभार ग्रहण किया. उन्हें पूर्व सीएमएचओ केआर सोनवानी ने पदभार ग्रहण कराया. पद ग्रहण करते ही मीरा बघेल ने सीएमएचओ कार्यालय में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए.एक माह में हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनने पर कर्मचारियों से चंदा कर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की बात कही.साथ ही कार्यालय को प्लास्टिक मुक्त करते हुए कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए.

डॉ. मीरा बघेल ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चूंकि मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ हूं तो मैं चाहती हूं कि मेरे रहते या मेरे बाद भी किसी भी स्त्री की बीमारी से मौत न हो. इसके लिए एक सुनियोजित तरीक़े से रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑफ़िस में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यहां किसी भी कार्य दबाव से नहीं होगा, जो कमियां हैं उसको मैं समझाकर दूर करूंगी.

नए जिला चिकित्सा अधिकारी ने राजधानी में हॉस्पिटल संचालक के नाम पर चल रहे हैं गोरखधंधे, बिना मान्यता के संचालित हॉस्पिटल को लेकर कहा कि मान्यता नहीं लिया है, ये ग़लत बात है. तत्काल ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि उनको बिना दबाव के मान्यता लेने के लिए समझाया जाए. उनकी हॉस्पिटल में मान्यता के मापदंड के अनुरूप क्या कमियां हैं, उसको बताते हुए पूरा कराया जाएगा. अचानक कार्रवाई कर देने से लोगों को भी समस्या होती है.

बता दें कि राजधानी रायपुर में 900 से ज़्यादा स्वास्थ्य केंद्र जैसे नर्सिंग होम अस्पताल, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक अन्य लैब बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है.