नई दिल्ली। भारतीय थल सेना की कमान 1 मई को जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मनोज पांडे ने संभाल ली है. सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले वे सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं. मनोज पांडे के पदभाग ग्रहण करने के साथ वायु सेना प्रमुख विवेक राम चौधरी और नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार अब तीनों एक ही बैच के हैं. तीनों 61 वें नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) बैच में सहपाठी थे.

सेना की कमान संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं हम तीनों ने अपने शुरुआती सालों में एक साथ ट्रेनिंग की है. इसके साथ हमने अपनी सर्विस के दौरान अनेक मौकों पर एक साथ कार्य भी किया है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि हमें एक बार फिर एक साथ कार्य करने का मौका मिला.

इसे भी पढ़ें : सौम्या चौरसिया, दिपांशु काबरा समेत CM सचिवालय के अन्य अधिकारियों ने भी जमकर खाया बासी, देखिए तस्वीरें…

जनरल पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना का देश के निर्माण में एक बड़ा योगदान रहा है. हमारी कोशिश सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के साथ देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने की होगी. मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि हम सब साथ मिलकर कार्य करेंगे और इस देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे.

इसे भी पढ़ें : पीवी सिंधु ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता कांस्य, लेकिन अवार्ड समारोह में नहीं आई नजर, जानिए आखिर क्या बताई जा रही है वजह…

इसके बाद थल सेना प्रमुख पांडे ने कहा कि सेना ने देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए काफी काम किया है. भू राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है इस वजह से हमारी प्राथमिकता ऑपरेशनल तैयारियों पर होगी. इसके साथ-साथ हमारी कोशिश आत्मनिर्भर भारत तकनीक को अपनाने पर होगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे, वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया और नौसेना प्रमुख कर्मवीर भी एक ही बैच के थे. तीनों ने एनडीए के 56 वें बैच में एक साथ पढ़ाई की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें