मनीला (फिलीपींस)। एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप (बीएसी) के सेमीफाइनल में जापान की जापान की अकाने यामागुची से मिली हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है. लेकिन उनके पदक समारोह में हिस्सा नहीं लेने से विवाद पैदा हो गया है. इसके पीछे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पाइंट को लेकर अंपायर से हुए विवाद और उसके बाद मैच में मिली हार को वजह माना जा रहा है.

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में पिछली बार की विजेता जापान की अकाने यामागुची से भिड़ंत हुई. तीन सेट में चले मुकाबले में अकाने ने सिंधु को 21-13, 19-21 और 16-21 से हराया. सिंधु की मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले सेट में आसानी से 21-13 से जीत हासिल कर ली. वहीं दूसरे गेम में भी वे 13-11 से आगे चल रही थीं, लेकिन उसके बाद अकाने ने वापसी करते हुए दूसरे गेम को 19-21 से जीत लिया और तीसरा गेम भी आसानी से जीत लिया.

सिंधु दूसरे सेट में 14-13 से आगे चल रही थीं. उन्हें सर्विस करनी थी, लेकिन रेफरी ने सर्विस में देरी करने की बात कहते हुए शटल यामागुची को देने को कहा. सिंधु के आपत्ति दर्ज कराने पर बात चेयर अंपायर तक पहुंची, लेकिन उन्होंने भी अंपायर का पक्ष लेते हुए शटल यामागुची को देने को कहा. इसके बाद सिंधु की जो लय टूट गई, जिसके बाद मैच हाथ से फिसलता गया. मैच के बाद सिंधु ने प्रेस कांफ्रेंस में अंपायरिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर विवाद की वजह से लय नहीं बिगड़ती तो वो मैच जीत सकती थीं.

चैंपिशनशिप के महिलाओं के खिताबी मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को चीन की खिलाड़ी वेंग झी ही के हाथों 15-21, 21-13 और 21-19 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें