रायपुर. राजधानी के कोटा में स्थित सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.विवेक केसरवानी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे स्टाफ ने रक्तदान कर एक नई मिसाल पेश की है. बता दें कि डॉ. विवेक केशरवानी के जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के लिए अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने रक्तदान किया है.

 

सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्टर विवेक केशरवानी ने भी स्वयं आगे बढ़कर इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए ब्लड डोनेट किया.

 

 

 

इस मुहिम से जुड़कर करीब 55 से 60 यूनिट तक रक्तदान किया गया. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चल रहे इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

 

अस्पताल के स्टाफ ने डायरेक्टर डॉ.विवेक केसरवानी के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ लोगों को मैसेज दिया है कि मात्र खीने पीने और पार्टी करने से जन्मदिन नहीं मनाया जाता है. इस तरह से रक्त दान करने का जो सुयश हॉस्पिटल ने संदेश दिया है वो काबिले तारीफ है.